Wednesday, December 16, 2009

हल्दी और गरम दूध में गुड

हल्दी और गरम दूध में गुड मिलाकर पीने से जुकाम,कफ और शरीर दर्द में आराम मिलाता है.

यदि सिरदर्द ज्यादा हो रहा

यदि सिरदर्द ज्यादा हो रहा हो तो लहुसन की एक कली छीलकर चबाते   हुए खाए,दर्द ठीक हो जाएगा.

सर्दी-जुकाम से सिरदर्द

सर्दी-जुकाम से सिरदर्द हो तो साबुत धनिया और मिश्री का का काढ़ा पीने से आराम मिलता है.

Friday, December 11, 2009

प्याज के रस से

प्याज के रस से कुल्ला करने से पायोरिया ठीक हो जाता है.

यदि कपड़ों में कोलतार

यदि कपड़ों में कोलतार लग गया हो तो,उसे मिटटी तेल से रगड़े,दाग साफ हो जाएगा .

चेहरे के काले दागो को मिटाने

चेहरे के काले दागो को मिटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगो कर दागो पर मले,काले धब्बे साफ हो जाएगे.

एक चम्मच नींबू का रस

एक चम्मच नींबू का रस, इतना ही शहद और अदरक का रस मिलाकर हररोज खाए,गैस नहीं बनेगी.

नींबू और हरी मिर्च

नींबू और हरी मिर्च कच्ची ही भोजन करते समय खाने से मलेरिया में लाभ होता है.

दो चम्मच शहद में एक नींबू

दो चम्मच शहद में एक नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे बाद धो दे,बाल झडना बंद हो जाएगे.

दो चम्मच चीनी में एक नींबू

दो चम्मच चीनी में एक नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाए, एक घंटे बाद सिर धोने से बालों की रुसी दूर हो जाएगी.

सादे पानी में नींबू

सादे पानी में नींबू डाल कर पीने से चेहरे  की चमक बढ़ती है.

Wednesday, November 4, 2009

यदि फर्श पर तेल गिर गया

यदि फर्श पर तेल गिर गया हो तो, उस जगह को आटा डाल कर रगडे ले और फिर साबुन वाले पानी से पोंछ ले, फर्श साफ हो जाएगा.

कपडो पर स्याही के दाग

यदि कपडो पर स्याही के दाग लग जाये, तो नींबू के रस में थोडा सा सफ़ेद नमक मिलाकर उस जगह लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दे, दाग साफ हो जाएगे.

Saturday, October 31, 2009

बादाम को पानी के साथ पीस

बादाम को पानी के साथ पीस कर पेस्ट बनाए ,और चहरे पर लगाए, चेहरा खिल उठेगा.

जूतों से छाले होने

जूतों से छाले होने पर गलिसरीन लगाने से लाभ होता है

सर्दी व बरसात में अकसर पैरों

सर्दी व बरसात में अकसर पैरों में बिवाई फट जाती है,नियमित रूप से मेहंदी लगाने से पैर ठीक हो जाते है. 

गुलाब जल और गलिसरीन

गुलाब जल और गलिसरीन को बराबर मात्रा में ले  कर मिलाए ,अब इसमें थोडी बूंदे नींबू रस डाले ,इसे हाथ पैर में लगाने से त्वचा मुलायम रहेगी.

शहद और कुछ बूंदे नींबू रस

शहद और कुछ बूंदे नींबू रस मिला कर चेहरे पर लगाए कुछ देर बाद गरम पानी के साथ   धो लें  , चेहरा खिल उठेगा ,ये सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी है.

Thursday, October 29, 2009

ककडी और टमाटर के रस को

ककडी और टमाटर के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चहरे के काले धब्बे दूर हो जाते है.

Wednesday, October 28, 2009

नीम की पत्तियों का रस और शहद

नीम की पत्तियों का रस और शहद एक -एक चम्मच दिन में दो बार लेने से पेट के कीडे नष्ट  हो जायेगे.

किताबों, कपडों को दीमक से

किताबों, कपडों को दीमक से बचाने के लिए उसमें नीम की पत्तियां रखें, सुरक्षित रहेगें.

Tuesday, October 27, 2009

चांदी के जेवर और आभूषणों की चमक बढ़ाने

चांदी के जेवर और आभूषणों की चमक बढ़ाने के लिए मीठे  सोडे से साफ करें, चमक बढ जायेगी.

यदि खाने में नमक ज्यादा हो

यदि खाने में नमक ज्यादा हो जाए तो आटे की   गोलियां या कच्चा आलू मिला दे, दस मिनट बाद निकाल ले नमक कम हो जाएगा.

फूलगोभी को बनाने से पहले

फूलगोभी  को बनाने से पहले इसे नमक वाले गरम पानी में भिगोने से इसके कीडे मर जाएगे  और केमिकल्स भी निकाल जायेगे

Wednesday, September 30, 2009

फर्नीचर पर किसी तरह का दाग

कुरसी,मेज, पलंग या किसी और फर्नीचर पर किसी तरह का दाग लग जाये तो सिरके से भीगे कपड़े से उस जगह को रगड़े,दाग, धब्बे साफ हो जायेगे.

किसी बरतन या जगह पर अगर काई

किसी बरतन या जगह पर अगर काई जम गई हो तो सिरका डाल कर साफ करें.

वाशबेसिन पर लगे धब्बों

वाशबेसिन पर लगे धब्बों को सिरका और नमक मिले गरम पानी से साफ करें

लोहे की किसी चीज

लोहे की किसी चीज पर दाग लग जाये तो सिरका लगाकर रगड़े, दाग साफ हो जायेगे.

यदि पनीर अधिक समय

यदि पनीर अधिक समय तक तरोताजा रखना चाहे तो सिरके में भीगे कपड़े में लपेट कर रखे.





.

Wednesday, September 16, 2009

यदि हम पालक को नमक

यदि हम पालक को नमक वाले पानी से साफ करे तो यह जल्दी साफ हो जायेगी।

Thursday, September 10, 2009

आटे और चावल को कीडों

आटे और चावल को कीडों से बचाने के लिए साबुत लालमिर्च और साबुत नमक डिब्बे में डाल दे।

मेथी तेल में भुनकर

मेथी तेल में भुनकर दो घंटे के लिए भिगो दे। मूंगफली का छिलका उतारकर, फ़िर इसे भी भुन कर भिगो दे। हरा धनिया, अदरक, दही, और नींबू, नमक मिला कर पीस ले.यह चटनी पेट के लिये बहुत लाभदायक होती हे।

करेले की सब्जी बनाने

करेले की सब्जी बनाने से पहले इसे हल्का छील ले, फ़िर करेले में चीरा लगाकर दही, नमक हल्दी,और अजवायन मिलाकर दो घंटे के लिए रख दे, करेले से कड़वा पानी निकल जाएगा ,अब इसे दो- तीन बार पानी से धो ले और फ़िर इच्छानुसार सब्जी बनाए, जरा भी कड़वाहट नही रहेगी,

Tuesday, September 8, 2009

सूजी का हलवा बनाते

सूजी का हलवा बनाते समय सूजी भुन जाने पर पहले पानी डाले,पांच मिनट बाद देसी घी और चीनी डाले, हलवा मुलायम और सवादिष्ट बनेगा।

रायता बनाते समय

रायता बनाते समय दही में दो चमम्च ढूध मिला लिया जाए तो रायता स्वादिषट बनता हे.

आलू का रायता बनाते

आलू का रायता बनाते समय यदि उसमे थोड़ा भुना जीरा और शक्कर मिला दी जाए तो रायते का स्वाद दोगुना हो जाएगा।

Thursday, September 3, 2009

गैस चूल्हा पानी से

गैस चूल्हा पानी से पोछने के बाद अख़बार वाले कागज से रगडे, चूल्हा चमक जाएगा।

साग की पत्तियों को

साग की पत्तियों को दस मिनट नमक वाले पानी में छोड़ दे और फ़िर काटकर बनाए इससे इसकी पोष्टिकता बनी रहेगी साथ ही कीटाणुरहित भी हो जाएगा।

बारीक़ चावल पीसकर

बारीक़ चावल पीसकर छाया में सुखा कर दरदरा पीस ले फ़िर इन चावलों को धुप में अच्छे से सुखा कर डिब्बे में रख दे जब भी खीर बनानी हो तो चावल घी में भुनकर दूध, इलायची, मेवा डाल दे, खीर तैयार हे।

दाले, इमली, छोले

दाले, इमली, छोले,राजमा, बीन्स आदि को कीडो से बचाने के लिए इनके डिब्बों में हींग के टुकड़े रखे दे.

Friday, July 24, 2009

रगीन कपडो में स्टार्च

रगीन कपडो में स्टार्च लगाते समय पानी में कुछ बूंदे नील की भी डाले। ऐसा करने से कपडो में सफ़ेद धब्बे नही पड़ेगे।

अगर सब्जी में मिर्च

अगर सब्जी में मिर्च ज्यादा हो गई हो तो उसमे थोड़ा सा टमाटर सौस डाल दे, तीखापन कम हो जाएगा,

रूहाव्जा शरबत बनाने

रूहाव्जा शरबत बनाने के बाद यदि उसमे नींबू भी डाल दिया जाए तो उसका स्वाद और भी बढ जाएगा।

डोसा बनाने से पहले

डोसा बनाने से पहले यदि तवे को नमक और प्याज के टुकड़े से रगड़े तो डोसा चिपकेगा नही और आसानी से निकल भी जाएगा।

Thursday, July 16, 2009

गरम दूध में हलदी

गरम दूध में हलदी डाल कर पीने से खांसी में आराम मिलाता है।

चाय बनाते समय चाय की पत्ती

चाय बनाते समय चाय की पत्ती फेकिए मत, दोबारा इसे पानी में उबालिए और इस पानी से खिड़कियों के शीशे साफ करें, मैल तुरन्त साफ हो जायेगी।

सफ़ेद कपड़े पर से जंग

सफ़ेद कपड़े पर से जंग के दाग छुड़ाने के लिए उस हिस्से को दूध में डुबो दीजिए व नमक छिड़क कर रगडिए , बाद में पानी से धो ले।

यदि जूतों की पालिश सुख

यदि जूतों की पालिश सुख जाए तो इसमे कुछ बुंदे olive oil की डाले, पालिश दोबारा नरम हो जाएगी।

फर्नीचर या लकडी की सजावटी

फर्नीचर या लकडी की सजावटी सामान की सफाई के लिए हलके गुनगुने पानी में थोड़ा सा सर्फ़ या साबुन मिलाकर कपड़े को गिला करें और फ़िर अच्छी तरह निचोड़ कर उससे इसे साफ करें।

Monday, July 13, 2009

Home Made Lip Gloss

Mix one teaspoon Glycerine with half teaspoon Almond Oil.
Apply over your lips for a natural shine!

चमकती स्किन की लिए

एक छोटी चम्मच Chiraunji पाउडर, एक चम्मच गुलाब पंखड़ी ka paaste और दूध ले लो.
धीरे से इसको मुहँ पे रगडे। कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें ! त्वचा गुलाब की तरह खिल उठेगी

Stomach Ache How to Cure at Home

Stomach Ache

Drink plenty of water



Apply ginger juice on the bottom of your belly and massage gently. It is an effective home remedy for stomach ache.


Avoid going in for non-pasteurized drinks

Always prefer eating freshly cooked food.
Drink lemon tea with some honey added in it .


Use Aajwain 1 tsp it is very useful

To Get Relief From Migraine try these Simple Tips

To Get Relief From Migraine try these Simple Tips
Consume Juice of ripe grapes in small doses several times in a day.Its an excellent remedy for treating the problem of migraine


yeast, tomatoes, green veggies, nuts, liver and fish are Source of niacin Which is very helpful in treating migraine

Crush a few leaves of cabbage and place in a cloth.Lie on your back Bind it(Cloth Containing Cabbage) on the forehead


Vegetable juices Such as Carrot ,Beet ,Cucumber are beneficial in curing migraine.

Try To lie in A Dark Room for 30 Minuts

Saturday, July 11, 2009

सब्जी और दाल में

सब्जी और दाल में सिरका डालकर खाने से भूख बढती हे।

कोई भी मौसम हो प्याज में

कोई भी मौसम हो प्याज में सिरका डाल दे। कुछ देर बाद इसका सेवन करें, खाने का स्वाद बढ जाएगा।

जिन व्यजनों में आप नींबू

जिन व्यजनों में आप नींबू के रस का प्रयोग करती है, उनमें थोड़ा सा सिरका मिलाकर देखे। स्वाद बढ जायगा।

सब्जियों को काटकर

सब्जियों को काटकर उन्हें सिरका मिले पानी से धो दे तो उनसे कीटनाशक का असर खत्म हो जाता हे।

यदि कपडा रंगीन

यदि कपडा रंगीन नही है तो चाय या कॉफी का दाग लग जाने पर पानी में एक चम्मच बलीच डालकर इस घोल से कपडों को साफ करें।

बच्चो के कपड़ो

बच्चो के कपड़ो पर अकसर चोकलेट के दाग लग जाते है। इन्हे साफ करने के लिए पेट्रोल को मुलायम ब्रश से कपड़े पर लगाए। कुछ देर बाद कपड़े को साधारण पानी से धो ले।

यदि करेले बनाते समय

यदि करेले बनाते समय इसमें एक चम्मच सिरका और एक चम्मच चीनी डाले तो इसका स्वाद और बढ जाएगा।

टमाटर का सूप तैयार

टमाटर का सूप तैयार करते समय उस में एक चम्मच बारीक़ पिसा पुदीना मिला देने से उस की खुशब बढ़िया हो जाती हे।

हरी मटर के दानों

हरी मटर के दानों का रंग चटख हरा रखने के लिए मटर के दाने हमेशा नमक के पानी में उबाले या जब प्रेशर कुकर में उबाले तो तुंरत भाप निकाल दे।

घी जल जाए तो

घी जल जाए तो कच्चा आलू डाल कर हिलाए, घी साफ हो जाएगा।

यदि आप ताजा पावरोटी

यदि आप ताजा पावरोटी और केक को ठीक से काट नही पाती है तो छुरी को पहले गर्म पानी में डाल कर पोंछ ले फ़िर तुंरत काटे।

Sunday, July 5, 2009

मोटापा दूर करने के लिए

मोटापा दूर करने के लिए रोज सुबह एक गिलास गरम पानी में एक नीबू का रस मिलाकर खाली पेट पीए। एक महीने में ही फर्क दिखने लगेगा। लेकिन इस दौरन घी-तेल का इस्तेमाल न करें।

मच्छर काटने पर

मच्छर काटने पर नीबू का रस लगाएं, जलन दूर हो जाएगी।

यदि गला दर्द कर रहा

यदि गला दर्द कर रहा हो तो एक गिलास गर्म पानी में आधा नींबू का रस और चुटकीभर नमक डालकर गरारे करें आराम मिलेगा।

एक गिलास पानी में नीबू

एक गिलास पानी में नीबू का रस मिलाकर उससे कुल्ला करने से कुछ ही दिनों में मुख की दुर्गंध दूर हो जाएगी।

यदि आलू चिप्स को

यदि आलू चिप्स को ५ मिनट तक ठंडे पानी में डालकर रखे तो सुखाते समय वे आपस में चिपकेगे नही।

Friday, July 3, 2009

कटलेट बनाते समय

कटलेट बनाते समय यदि मिश्रण ज्यादा नरम हो जाए तो ब्रैड को पानी में २-४ मिनट तक भिगो कर, फिर अच्छी तरह निचोड़कर मिश्रण में मिला ले, इससे कटलेट का आकार एकदम सही बनेगा।

सुखी खुमानी को नींबू

सुखी खुमानी को नींबू के रस में भिगोकर रखने से जायका बढ जाता है।

अरबी को उबालने के बजाए

अरबी को उबालने के बजाए माइक्रोवेव ओवन में गला लीजिए, अरबी का लिसलिसापन भी खत्म हो जाएगा और वह गलेगी भी जल्दी।

लहुसन की कलियों

लहुसन की कलियों को एक मिनट के लिए माइक्रोवेव ओवन में गर्म कर ले छिलका आसानी से निकल जाएगा.

Monday, June 29, 2009

इमली की चटनी जल्दी

इमली की चटनी जल्दी बनानी हो तो गरम पानी में ५ मिनट के इमली भिगो कर उसका गुदा निकल ले.अब इसमे गुड़ मिलाए, स्वादानुसार नमक, भुने हुए जीरे का पाउडर व लाल मिर्च पाउडर डालें.इमली की चटनी तैयार है.

सरसों के साग

सरसों के साग में प्याज का तड़का लगाते समय एक चम्मच मक्के का आटा मिला देने से साग का स्वाद बढ जाता है.

सरसों के तेल में मिटटी

सरसों के तेल में मिटटी का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर उससे लकडी का फर्नीचर साफ करें, फर्नीचर चमक उठेगा.

कमरे में पेंट करवाने से

कमरे में पेंट करवाने से पहले यदि जमीन पर मिटटी की तेल से पोछा लगा दिया जाए, तो जमीन पर गिरे रंग की धब्बे आसानी से साफ हो जाएगे.

Saturday, June 27, 2009

मिक्सर में प्याज- लहुसन

मिक्सर में प्याज- लहुसन का मसाला पीसने के लिए जार में पानी की बजाय तेल डाले.इससे मसाला जार में चिपकेगा नही और पिसेगा भी जल्दी.

सफ़ेद कपडों से पीलापन

सफ़ेद कपडों से पीलापन दूर करने की लिए फिटकरी मिले पानी में कपडो को थोडी देर भिगो ले और फिर धोए.

Friday, June 26, 2009

यदि दो बरतन आपस में फंस

यदि दो बरतन आपस में फंस जाए तो उन्हें ७-८ घंटे फ्रीज में रख दे। इस से वे आसानी से अलग हो जायेंगे।

लहसुन की कालियों को

लहसुन की कालियों को छीलने से १० मिनट पहले गरम पानी में भिगो दे .कलियाँ जल्दी व आसानी से छिलेगी.

चीज को फफूंदी से बचने

चीज को फफूंदी से बचने के लिए उस पर थोडी सी चीनी बुरक कर फ्रीज़ में रखे , चीनी सारी नमी सोख लेगी.

दाले, इमली, छोले, राजमा

दाले, इमली, छोले, राजमा, बीन्स आदि को कीडो से बचने के लिए उन के डब्बे में हींग के टुकड़े रख दे.

चीनी और शहद के

चीनी और शहद के डब्बे में ४-५ लौग डालने से चींटिया नही लगती है.

Thursday, June 25, 2009

दलिया,सूजी,सिवेया

दलिया,सूजी,सिवेया आदि को सुखा भुन कर गुलाबी होने तक सेंक ले ठंडा कर एअरटाइट डब्बे में रख दे, कीडे नही लगेगे.

गुझिया बनाते समय

गुझिया बनाते समय अगर मावे में थोडी से सूजी मिला दी जाय तो गुझिया फटती नही है और क्रिस्पी भी बनती है.

आलू की टिकिया बनाते

आलू की टिकिया बनाते समय उस में अरारोट मिला देने से टिकिया चिपकेगी नही और कुरकुरी भी बनेगी.

Saturday, June 20, 2009

चावल पकाते समय पानी

चावल पकाते समय पानी में एक टीस्पून सिरका मिला ले, चावल खिल उठैगे.

अंडे उबालने वाले पानी

अंडे उबालने वाले पानी में यदि सिरका मिला दिया जाए,तो अंडे चटकते नही है.

पानी में सिरका मिला कर

पानी में सिरका मिला कर चिकन साफ करने से हाथो से गंद नही आती है.

आम के आचार से उठती महक

आम के आचार से उठती महक को दूर करने के लिए इसमें थोड़ा सा सिरका मिला दे ,आचार फ़िर से खाने लायक हो जायगा.यही नही कोई भी आचार हो थोड़ा सा सिरका मिला दे ,वह लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा.

Wednesday, June 17, 2009

फ्राइंग पैन की सतह में

फ्राइंग पैन की सतह में कोई खाद्य पदार्थ न चिपके इसके लिए कुछ पकाने से पहले फ्राइंग पैन में थोड़ा सा नमक छिड़क दें.

चांदी के कैडल स्टैंड में जमी मोम

चांदी के कैडल स्टैंड में जमी मोम की परत को खुरच कर साफ न करें .मोम साफ करने के लिय हेयर ड़्रायर सामने रखकर चलाए .जब मोम पिघलने लगे तो साफ कपडे से पोंछ ले.

चांदी के काले पड़ चुके बर्तनों

चांदी के काले पड़ चुके बर्तनों को पूजा घर में इस्तेमाल अगरबती की राख से साफ करे, उनमें चमक आ जाएगी.

जिस बर्तन में रवा

जिस बर्तन में रवा रखा हो उसमे ८-१० लॉन्ग रख दें इससे रवा में कीड़े नही पड़ेगे.

यदि आपके कंप्यूटर का की- बोर्ड

यदि आपके कंप्यूटर का की- बोर्ड गन्दा हो गया हो या माउस सही ढंग से न चल रहा हो तो नेल पालिश रिमूवर को सूती कपडे पर लगाएं और साफ करे.

बैटरी के सेल कुछ समय

बैटरी के सेल कुछ समय के लिए फ्रीज़र के अंदर रख दे .ये लंबे समय तक काम करेगे.

चावल में पिसा हुआ नमक

चावल में पिसा हुआ नमक मिला कर रख दिया जाये तो उस में कीडे नही पड़ते हैं.

डोसा या इडली के लिए चावल

डोसा या इडली के लिए चावल पीसते समय मेथी के दाने डाल दें.इस से डोसा और इडली नरम बनेगी.

Friday, June 12, 2009

मिक्सी के ब्लेड की धार

मिक्सी के ब्लेड की धार बनाए रखने के लिये महीने में एक बार जार में पिसा हुआ नमक डाल कर खाली मिक्सी चलाये.

अपने गुलदस्ते में थोड़ा

अपने गुलदस्ते में थोड़ा लकडी का बुरादा डालने के बाद पानी डाल दे तो इस से ३-४ दिन गुलदस्ते के फूल ताजे रहेगे.

लहुसन अदरक और मिर्च के पेस्ट

लहुसन अदरक और मिर्च के पेस्ट को जयादा समय तक सुरक्षित रखने के लिय इस में नमक व थोड़ा सा सरसों का तेल गरम कर के मिला दे.
घी जल जाए तो कच्चा आलू डाल कर हिलाए ,घी साफ़ हो जाएगा

दही बडे बनाने

दही बडे बनाने के लिए दाल फ़ेटतै समय उस में २-४ उबले आलू मसल कर डाल दे.दही बडे सोफ़ट बनेगे और जल्दी गल जाएगे.

आलू उबालने का नुस्खा

यदि आलू उबालते समय पानी में थोड़ा नमक या सिरका डाल दे तो आलू फूटेगे नही .

Wednesday, June 10, 2009

यदि पैर मे कांटा

यदि पैर मे कांटा चुभ जाए तो गुड मे अजवैन मिलाकर उस स्थान पर लगाएं कांटा अपने आप निकल जायेगा

हरी मिर्चों को ज्यादा

हरी मिर्चों को ज्यादा समय तक ताजा रखने के लिए उन्हे एयर टाइट कंटेनर मे चुटकी हल्दी के साथ rakhae

भिन्डी का रंग

भिन्डी का रंग पकने के बाद भी हरा बनाए रखने के liye तुंरत बाद इसमे१/४ teaspoon सिरका डालें।

Saturday, June 6, 2009

उनी कपड़ो की देखभाल

  1. उनी कपड़ो को नमी से बचाने के लिए प्लास्टिक की बैग मे फिनैल की गोलिया डाल कर रखे।
  2. उनी कपडो पर चाए काफी का दाग लगने पर उन्हे patrol से साफ करे और फ़िर गुनगुने पानी से धोए.

पैरों की जलन से राहत

पैरों की जलन से राहत के लिए कचे आम को उबल लें .उबले हुए गूदे को पैरों के तलवों पर रगड़ दें .इससे गर्मी से बहुत रहत मिलेगी

आजवाइन को बचा कर रखने का नुस्खा

आजवाइन को फ्रीज में Foil पेपर में रखने से वो काफ़ी समय तक ख़राब नही होती

Get paid For Sending Home Remedies

Yeah its True,Send unpublished ideas of
Home made Remedies
Home Beauty Tips
House keeping Tips
Recipes
We will Publish Your Article
and you can earn while sitting at home

Search This Blog

Top Home Remdies

Alcoholism
Apples eaten regularly and liberally help in removing intoxication and reduce craving for liquor.

Cough
Almonds are useful for dry coughs

Body odour
Eat a healthy diet which contains whole grains, lots of leafy vegetables, sprouts, fresh fruits,

Cracked heal
Eat a healthy diet which contains whole grains, lots of leafy vegetables, sprouts, fresh fruits,